बीईओ ने किया औचक निरीक्षण, 29 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी..
(सुहैल आलम) : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड में शिक्षकों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का मामला सामने आया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आर.एन. चंद्रा ने योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई शिक्षकों की अनुपस्थिति और समय पर स्कूल न पहुंचने की शिकायतें सामने आईं। वहीं, कुछ शिक्षक स्कूल समय समाप्त होने से पहले ही विद्यालय छोड़कर चले गए।
29 शिक्षक पाए गए अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीईओ ने सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित शिक्षकों के वेतन में कटौती की जाएगी।
अनुपस्थित शिक्षकों की सूची:
श्रीमती मेनका चौधरी
कृष्ण कन्हैया साहू (माध्यमिक शाला जुनवानीपारा)
विनोदगीर गोस्वामी (प्राथमिक शाला देवरीखुर्द)
श्रीमती गंगा नागेश
अनुज अग्निहोत्री (माध्यमिक शाला देवरीखुर्द)
तेजेश्वर सिंह पोटटाम (प्राथमिक शाला लोहारपारा)
ईश्वर सिंह पैकरा (माध्यमिक शाला सोनबचरवार)
कु. देवकुमारी धुवे
प्रेमसिंह आर्मो (प्राथमिक शाला मुढाटोला विशेषरा)
कु. श्वेता कछवाहा (प्राथमिक शाला मुढाटोला भाडी)
जयकुमार त्रिपाठी
श्री पवन कुमार साहू
मनीराम चंद्रा (माध्यमिक शाला सरखोर)
श्रीमती मंजूला सोनी (प्राथमिक शाला पनकोटा)
श्रीमती दीक्षा शर्मा
वेदसिंह वाकरे (प्राथमिक शाला शिवटोला)
स्वरूप सिंह सिन्द्राम (प्राथमिक शाला खारपारा तिलोरा)
तेजसिंह पैकरा (प्राथमिक शाला दोबेपारा खरडी)
श्रीमती सविता गुप्ता (कन्या माध्यमिक शाला बचरवार)
सुजीत रात्रे (माध्यमिक शाला उरांवपारा खरडी)
श्रीमती गीता सिन्द्राम (प्राथमिक शाला पनिकानपारा)
फूलचंद पैकरा (प्राथमिक शाला घाटबहरा)
राजकुमार राज
राजकुमार महंत
अमृतलाल नागरे (माध्यमिक शाला घाटबहरा)
संजय कुमार केशर
भीमन श्रीवास (माध्यमिक शाला बम्हनी)
श्रीमती शशि तिवारी (माध्यमिक शाला अडभार)
निरीक्षण के बाद हड़कंप
बीईओ के इस औचक निरीक्षण से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। कई शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के कार्यों पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस कार्रवाई को स्कूलों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।