भारत जोड़ो यात्रा के बीच केजीएफ-2 से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल….! राहुल गांधी समेत 3 नेताओं पर केस
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके साथ पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ केस हुआ है। यह शिकायत कर्नाटक में बेंगलुरू के म्यूजिक लेबल एमआरटी म्यूजिक की ओर दी गई, जो कि कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी है।
कंपनी की शिकायत के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने दक्षिण भारतीय सुपर हिट फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी गानों के राइट्स पाने के लिए मोटी रकम का निवेश किया। पर कांग्रेस ने बिना मंजूरी के वे गाने लेकर उन्हें इस्तेमाल किया।
एमआरटी म्यूजिक के मुताबिक, राहुल को फीचर करने वाले भारत जोड़ो यात्रा वाले मार्केटिंग वीडियो में गानों का इस्तेमाल किया गया है। सामान्यतः पार्टी के खिलाफ और तीन नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 403, 465, 120 और 34 के तहत केस हुआ है। यही नहीं, आईटी एक्टर 2000 के सेक्शन 66 और कॉपीराइट्स एक्ट 1957 के तहत सेक्शन 63 के तहत आरोप तय हुए हैं।