राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना मे से, दूल्हा कौन है..? मुझे नहीं पता-असदुद्दीन ओवैसी
(शशि कोन्हेर) : आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी संभावनाएं तलाशने और बढ़ाने में भाजपा कांग्रेस शिवसेना और मनसे समेत सभी दल लगे हुए हैं। ऐसे मे असदुद्दीन ओवैसी भी कहां पीछे रहने वाले। यह भी नगरीय निकाय चुनाव के सहारे अपनी पार्टी की संभावनाएं बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।
इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी और मथुरा तथा कुतुब मीनार के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर प्रहार किया। ओवैसी ने कहा भारतीय जनता पार्टी को केवल मुगल ही दिखते हैं जबकि भारत में और 4-5 तरह के लोग पहुंचे हुए थे।
महाराष्ट्र की एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा पिछले चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जनता से कहा करते थे कि ओवैसी को वोट मत दीजिए क्योंकि उससे शिवसेना को ही मदद मिलेगी।
ओवैसी ने कहा अब वहीं एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार चला रही है। उन्होंने आगे कहा अब एक साथ सरकार में बैठी एनसीपी और शिवसेना में दूल्हा कौन है…? यह मुझे नहीं पता..!