छत्तीसगढ़बिलासपुर

भगवानराम विश्रोई हत्याकांड का हुआ खुलासा,एक गिरफ्तार, सब्जी के पैसों को लेकर हुआ था मारपीट,  बदला लेने की नीयत से उतारा मौत के घाट

( टेकचंद कारड़ा) : 2 सितंबर को तखतपुर से रहस्यमय ढंग से लापता हुए भगवानराम विश्नोई के हत्याकांड की गुत्थी तखतपुर पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है की मृतक भगवानराम विश्नोई अपने अद्वित कृषि फार्म जाने निकला था, एक सितम्बर को उसकी सब्जी लेने की बात को लेकर को मजदा चालक सनम अंसारी से विवाद हुआ था।

दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा था कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, इसी बात से गुस्साए  माजदा चालक सनम अंसारी ने इसी के बदला लेने नियत से गुलसेर अहमद, व अन्नू गौर, एवं गुलशन सभी चारों मिलकर हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 में बांसाझाल आए और भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर हत्या कर दिए तथा शव को कुण्डा कबीरधाम सड़क किनारे फेंक दिए ।

पुलिस ने आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया, मामले में आरोपी गुलसेर अहमद को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा फरार आरोपी सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौर एवं गुलशन की पतासाजी जारी है

।कार्यवाही में निरीक्षक एस.आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, उपनिरी. गोपाल सतपथी, सउनि मनोज शर्मा चौकी प्रभारी जूनापारा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राकेश भारद्वाज । एसीसीयू टीम – आरक्षक तरुण केशरवानी, प्रशांत राठौर का भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button