मकर संक्रांति पर भंडारे का आयोजन जरूरत मदो को कराया गया भोजन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) : मकर संक्रांति को स्नान दान का पर्व कहा जाता है इस दिन तीर्थों एवं पवित्र नदियों में स्नान करने का बेहद महत्व है साथ ही तील गुड़ खिचड़ी खाने के साथ इस दिन दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है ।ऐसा माना जाता है इस दिन किये गये दान से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं। मकर सक्रांति का त्यौहार सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है।
इस पर्व की विशेष बात यह भी रही है कि यह दूसरे त्योहारो की तरह अलग-अलग तारीखों पर नहीं बल्कि हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है। जब सूर्य उत्तरायण होकर मकर रेखा से गुजरता है। यह पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है।
नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रान्ति का पर्व कुछ आस्थावान भक्तों ने शनिवार को मनाया। संक्रांति पर्व को लेकर मतांतर होने कारण कुछ भक्त रविवार को मकर संक्रांति पर्व मनायेंगे पंचांग एवं जानकार पंडितों की माने तो शनिवार की रात 2.53बजे से भगवान सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा में प्रवेश करेंगे लिहाजा अधिकांश श्रद्धालू रविवार को ही मकर संक्रांति पर्व मनायेंगे।
बहरहाल नगर मे शनिवार को भी मकर सक्रांति मनाया गया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया जाकर स्कूली छात्र छात्राओं तथा जरूरत मदो को मेन रोड अपने नीज निवास में भोजन कराया ।
भंडारा भोजन कराने में पूर्व नगर अध्यक्ष व भाजपा सदस्य राजेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विजय गोयल, सुरेश साहू ,राकेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल ,चेंबर ऑफ कॉमर्स सरगुजा जिला महामंत्री सौरभ चढ़ अग्रवाल मुकेश अग्रवाल अशोक गोयल एवं अग्रवाल समाज के अन्य कई लोग शामिल रहे।