बिलासपुर

उसलापुर ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक तक जर्जर सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई रफ्तार

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – उसलापुर ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक तक सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। सोमवार को निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल पर खुशी जताई और विधायक धर्मजीत सिंह का आभार व्यक्त किया।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत उसलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। यहां सेकंड एंट्री बन जाने से उसलापुर, सकरी, तखतपुर, मुंगेली और आसपास के अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। लेकिन उसलापुर ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक तक सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा सड़क को सुधारने के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा अंततः मंजूरी मिल गई है। अब, इस सड़क के निर्माण के लिए 65 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य के तहत 450 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। भूमि पूजन सोमवार को किया गया, और निर्माण कार्य एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। सड़क निर्माण के दौरान जहां पानी जमा होता है, वहां कंक्रीट सड़क बनाई जाएगी, जबकि अन्य हिस्सों का डामरीकरण किया जाएगा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे की सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में थी, जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य पूरा होने से यह समस्या हल हो जाएगी, और क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। वे लंबे समय से इस सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे इस पहल से उनकी उम्मीदें जागी हैं कि यह क्षेत्र अब बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक धर्मजीत सिंह, भाजपा के जनप्रतिनिधि, पार्षद, नगर निगम के अधिकारी, और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button