जल जीवन मिशन कार्य का हुआ भूमिपूजन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर-(सरगुजा) : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवरा तथा पंचायत गोरता के आश्रित ग्राम भारतपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार तथा लोक परम्परानुसार 5 फरवरी को जल जीवन मिशन कार्य स्थल का भूमि पूजन किया।
दरअसल जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत केवरा में 75 के एल 12 मीटर 360 हितग्राहियों के घरों में तथा पंचायत गोरता के आश्रित ग्राम भरतपुर में 615 हितग्राहियों के घऱो में पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन किया जायेगा ग्राम केवरा में कुल अनुमानित लागत राशि 137.24 तथा गोरता भरतपुर में 163.08 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
भूमि पूजन के दौरान रमेश जयसवाल, मोहम्मद इरशाद खान, मकसूद हुसैन, रामसुजान द्विवेदी, मुजीब खान,भानु राजवाडे ,सहायक अभियंता एके सिंह, धर्मेंद्र सिंह सब इंजीनियर, मोहसिन खान स्थल सहायक, अमित जयसवाल ठेकेदार हर्ष कंस्ट्रक्शन,दोनों ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।