छत्तीसगढ़

2  करोड़ लागत से बनने वाले पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य का हुआ भूमिपूजन

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर( सरगुजा ) : जंप  क्षेत्र के  ग्राम पंचायत लटोरी में पीएचई विभाग द्वारा तकरीबन 2  करोड़ों लागत रुपए  से बनने वाले पानी टंकी सह टाइप लाईन विस्तार के लिए प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव जप उपाध्यक्ष अमीत सिंह ने ग्राम बैगा द्वारा लोकरीति से कराये गये पूजा के आधार पर भूमि पूजन किया।

लटोरी खास तथा स्कूल पारा में एवं रामपुर में तीन अलग अलग पानी टंकी बनाये जायेंगे पानी टंकी बनने तथा टाइप लाईन विस्तार हो जाने से काफी हद तक पानी की किल्लत दूर होगी तथा ग्राम वासियों को सहुलियत से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सकेगा।


मचाशीन विशिष्ट अतिथि अमीत सिंह देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार अनेकानेक लाभकारी योजना बना कर आम लोगों तक पहुंचाने प्रयास कर रही है।


उद्बोधन के कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने कुछ अतीत के वाकिया का जिक्र करते हुए कुंवरपुर जलाशय बनने के बारे में बताया यह भी कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश में उनके पिता और क्षेत्रीय विधायक स्व0 अमरेश प्रसाद सिंह के पहल पर कुंवरपुर जलाशय की बुनियाद रखी गई थी।


कांग्रेस सरकार के उपलब्धियों को गिनाया साथ ही कहा कि मौजूदा वक्त में स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी0 एस0 सिंह देव की कृपा दृष्टि रही है कि  क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हुई है। और उन्हीं का देन है ।

कि नलजल योजना के तहत
  लटोरी पंचायत मे पानी टंकी एवं पाइप लाइन का विस्तार होने जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में   कांग्रेस कार्यकर्ता, एवं अन्य ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button