भूपेंद्र खेस ने कक्षा दसवीं में चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम 10 मई को घोषित किए गए जिसमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सरगुजा जिले के ब्लाक लखनपुर अन्तर्गत सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती हाई स्कूल कक्षा दसवीं में अध्ययनरत भूपेंद्र खेस ने वर्ष 2023 के बोर्ड परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किये। कुल 600 में से 588 अंक मिले हैं।
इस तरह से छात्र ने कुल प्राप्तांको में 98% प्राप्त कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मेधावी छात्र विजय कुमार खेस बुधमनिया खेस का पुत्र है। छात्र के इस कामयाबी पर लखनपुर राज परिवार के लाल इंद्रजीत सिंह देव ने 14 मई को छात्र के गृह ग्राम ढोंढाकेसरा पहुंच छात्र को मिष्ठान खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशिष देते हुए छात्र के माता-पिता तथा संस्था के गुरूजनो को बधाई दिये है ।
इस अवसर पर उनके साथ छात्र के शिक्षक चंद्रिका यादव, शोभित राम, देव नारायण सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
छात्र ने अच्छा अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने माता पिता गुरूजनो को दिया है।