छत्तीसगढ़राजनांदगांव

भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में चुनावी सभा को किया संबोधित, भाजपा पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने आज शहर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल पहले राहुल गांधी आए थे राजनांदगांव, यहीं से घोषणा पत्र जारी हुआ था. कल राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में महत्वपूर्ण घोषणा की थी. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही मान चुकी है जीतना नहीं है, इसलिए वो घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.

सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चिटफंड घोटाला को बढ़ावा दिया, कार्यालय खोले. कमीशनखोरी भी 15 साल में खूब हुई. हम अमित शाह से कहना चाहते हैं, वो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कहते हैं, रमन सिंह ने 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इसलिए पहले उन्हीं पर कार्रवाई करें. 2018 से पहले रमन सिंह ने यहां सबको गरीब बनाने का काम किया. जितनी खदान है उसको उद्योगपतियों को दे दिया.

भाजपा के लोग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है. यहां की खदान सभी छत्तीसगढ़ियों की है. सीएम भूपेश ने जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो उसके लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही है. हमने जो घोषणाएं की थी वो सब काम हुआ है. हमने 2500 रुपये बोनस की बात कही थी, अब हमने बढ़ाकर 2640 कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button