भिलाई

भूपेश बघेल ने सपरिवार किया कन्या पूजन, समस्त प्रदेशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं

भिलाई निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया। साथ ही सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर समस्त प्रदेशवासियों को मां भगवती के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री एवं महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1716370688246714773?t=UE5KPb43Xtu6bndQzVjHNw&s=19

नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी की पूजा का विधान है. इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही, कन्या पूजा का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती है. साथ ही अपने भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती है. कन्या पूजा में आप 9 कन्याओं का पूजन कर सकते हैं. इसमें भी अलग अलग उम्र की कन्याओं की पूजा करने से अलग-अलग मनोकामनाएं पूरी होती हैं. एक से लेकर 9 तक की संख्या की कन्याओं की पूजा से 9 वरदान मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button