जांजगीर-चाम्पा

BREAKING : एसीबी का बड़ा एक्शन, हथकरघा कॉलेज के सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार….

जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर आ रही है, जहां एसीबी ने प्रदेश के एकमात्र हथकरघा कॉलेज में छापा मारा है। सहायक संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब सहायक संचालक ने हथकरघा की स्टॉक रिपोर्ट भेजने के बदले 2 लाख रुपए की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, महेंद्र देवांगन, जो कि पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष हैं, से तीन बुनकर सहकारी समितियों की रिपोर्ट भेजने को कहा गया था। इसी रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगी गई।

इस मामले में वरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्णा चौहान ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 50 हजार रुपए की पहली किस्त लेते हुए धर दबोचा। फिलहाल, एसीबी टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। ऐसे किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button