बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्यवाही, 4 किलो गांजा किया बरामद, दो आरोपियों से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : एस आर पी रेल रायपुर के द्वारा पूर्व में ही सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि ट्रेनों और प्लेटफार्म में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एकमुश्त कार्यवाही करें। उनके इसी निर्देश पर बिलासपुर जीआरपी और एंटी क्राइम टीम लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। इसके चलते ही आज उसने फिर 4 किलो 60 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से दो देसी कट्टा और 3 नग जिंदा कारतूस भी जप्त किए गए हैं। जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट और चौकी चौराहा द्वारा आज गांजे के साथ जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें एक का नाम प्रशांत नंदा पिता राजू नंदा और दूसरे का नाम संतोष क्षत्रिय बताया जा रहा है। दोनों ही बलांगीर उड़ीसा के पास रहने वाले हैं।
इनके पास से दो पिठू बैग के भीतर 4 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। इन दोनों के खिलाफअप.क्र.88/23 धारा NDPS ACT 20B एवम 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया।
*इस कार्यवाही में विशेष रूप से
जीआरपी चौकी चरोदा प्रभारी Asi महेंद्र प्रसाद आरक्षक, मन्नू प्रजापति, लक्षण गाइन, जीआरपी एंटी क्राइम टीम तथा आरक्षक विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी ,और भगवानदास पुरेना विशेष योगदान रहा।