रायपुर : राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नकली शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 40 पेटी नकली गोवा शराब जप्त की गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
विशेष बात यह है कि अधिकारियों ने खुद शराब कोचिया बनकर तस्करों तक पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान नकली शराब के धंधे पर बड़ी चोट साबित हो सकता है।
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाई थी। अधिकारियों ने खुद को शराब खरीदने वाले ग्राहकों के रूप में पेश कर तस्करों तक पहुंचने की योजना बनाई।
जब तस्करों ने 40 पेटी नकली गोवा शराब की डिलीवरी दी, तब अधिकारियों ने तुरंत उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि ये नकली शराब आसपास के राज्यों से लाई जा रही थी और रायपुर सहित अन्य इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।
फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।