बिलासपुर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल मे जुआ खेल रहे 11 जुआरी गिरफ्तार…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ग्राम कोरबी के जंगल में रेड मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।


छापेमारी में पुलिस ने 89,000 रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल और ताश की गड्डियां बरामद कीं। ज़्यादातर आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम और संगठित अपराध की धाराएं लगाई गई हैं। रतनपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम : 1.लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, 2.सतीष शर्मा निवासी पाली, 3.मनोज कुमार कोल निवासी लाफा पाली, 4.विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, 5.मन्नू केंवट निवासी मझवानी बेलगहना, 6.कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, 7.नैनसिंह गोंड़ निवासी पाली, 8.मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, 9. अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, 10.सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर, 11.मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली

Related Articles

Back to top button