पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 अंतर्राज्यीय जुआरी गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख रु. जब्त….
सूरजपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात खोड़ जंगल में रेड कर 9 अंतर्राज्यीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 लाख 32 हजार 5 सौ रुपये नगद, 9 मोबाइल फोन, 6 मोटरसाइकिल, और 1 कार बरामद की गई है।
एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना रमकोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खोड़ जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी ने विशेष पुलिस टीम गठित कर भेष बदलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों का वेश धारण कर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड के बार्डर स्थित खोड़ जंगल में घेराबंदी की। मौके पर पहुंचकर टीम ने 9 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की प्रतिबद्धता को फिर से स्पष्ट किया है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।