पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचते दो आरोपी गिरफ्तार….
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री में लिप्त अंतर्राज्यीय आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
सूत्रों के मुताबिक, आरडीए बिल्डिंग के पीछे दोपहिया वाहन में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। दोनों आरोपियों को मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 732 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो, घटना से संबंधित बिक्री की रकम, दो मोबाइल फोन और एक एक्टिवा वाहन बरामद किया गया है। जप्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम बघेल और किशोर हरपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी अपने नेटवर्क और स्रोत के बारे में जानकारी देने में गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21 और 27(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब प्रकरण के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- प्रेम बघेल (36), निवासी दुर्गा नगर, रायपुर।
- किशोर हरपाल (30), निवासी उड़ीसा, वर्तमान में रायपुर में रह रहा था।