बिलासपुर
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर शराब और 1400 किलोग्राम लहान जब्त
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर: जिला आबकारी विभाग ने कलेक्टर अवनीश शरण और आबकारी आयुक्त संगीता के निर्देश पर मस्तूरी और तखतपुर वृत में छापेमारी कर अवैध शराब और लहान जब्त किया।
मस्तूरी वृत के टिकारी गांव में 7 लीटर शराब और ग्राम मनवा से लावारिश हालत में 40 लीटर शराब और 300 किलोग्राम लहान बरामद किया गया। लहान को मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं, तखतपुर वृत के टिंगीपुर और साल्हेकापा इलाकों से क्रमशः 45 लीटर शराब और 1100 किलोग्राम लहान जब्त की गई।
इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।