BIG BREAKING : मालगाड़ी हुई डिरेल….बिलासपुर स्टेशन के पास ही घटना
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिलासपुर स्टेशन से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। इस हादसे में रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।अधिकारी जॉइंट रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की पूरी वजह बताने की बात कह रहे हैं।
उड़ीसा के बालासोर जिले में हुए बड़े रेल हादसे के बाद अब भी अलग-अलग जगहों से कई छोटे बड़े रेल हादसों की खबर लगातार सामने आ रही है। रेलवे प्रशासन लगातार ट्रैक की मरम्मत समेत टेक्निकल फाल्ट को सुधारने में जुटा हुआ है।इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है। शुक्रवार की दोपहर बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। बिलासपुर से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी की एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे के बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिरेल हुई बोगी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तक मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर लाया गया। बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप ने बताया कि यह माल गाड़ी डाउन लाइन से मिडिल लाइन में प्रवेश कर रही थी इसी बीच पाइंट पर मालगाड़ी की बोगी गिर गई। घटना के बाद बोगी को काटकर अलग किया गया। मालगाड़ी के आगे वाले हिस्से को गतौरा की ओर और पीछे के हिस्से को बिलासपुर डिपो भेजा गया।
घटना के बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अभी इस पूरे हादसे की मैनेजमेंट रिपोर्ट आनी बाकी है। देर शाम तक ज्वाइन रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही वजह मिल पाएगी।
मालगाड़ी के डीरेल होने से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस हादसे में कई स्लीपर टूट चुके हैं वहीं रेलपथ को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिसे जल्द सुधार कर लेने का दावा रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं।