BIG BREAKING : पुलिस ने बाल्को पावर प्लांट कोरबा में 4.111 टन गांजा, 131 गांजे के पौधे, 14554 टेबलेट, 3601 कफ सिरप और 2 ग्राम ब्राउन शुगर समेत कई इंजेक्शन किए नष्ट
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी के द्वारा बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के थानों से जप्त किए गए मादक पदार्थों का बाल्को पावर प्लांट कोरबा में नष्टीकरण किया गया।
इन मादक पदार्थों को पूरी तरह नष्ट करने हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर चार सदस्य हाई पावर डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है। जिनके द्वारा बिलासपुर रेंज के कोरबा जांजगीर चांपा रायगढ़ और मुंगेली जिलों के नष्ट किए जाने योग्य 190 प्रकरणों में जप्त 4.111 टन गांजा 131 गांजे के पौधे 14554 अप टेबलेट 3669 सिरप 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 347 नशे के इंजेक्शन जप्त किए गए।
पदार्थों को नष्ट करने के लिए बनी नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की रतनलाल डांगी बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर, कोरबा के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिह, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अधिकारी कोरबा श्री अंकुर साहू एवं पंचों की उपस्थिति में 22 अगस्त को बालकों पावर प्लांट कोरबा में इन सभी जब्तशुदा मादक पदार्थों को बालकों के पावर प्लांट में जलाकर नष्ट कर दिया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक शर्मा और पुलिस के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।