छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद…..
सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा और ओडिशा के मलकानगिरी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले और तबाही की बड़ी साजिश रची थी. जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने समय रहते भांप लिया और नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर दिया.
मलकानगिरी में सिक्योरिटी फोर्स ने एक नहीं बल्कि 6 आईईडी को बरामद किया है. समय रहते ये सारे IED को सिक्योरिटी फोर्स ने जब्त कर लिया नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.
बस्तर पुलिस और ओडिशा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलकानगिरी और सुकमा के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. यहां डीवीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम को मथिली थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी और किरमिति के पास स्थित जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था.
सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. जवानों ने मौके पर से एक देसी बंदूक, 150 नग जेलेटिन स्टिक और 6 आईईडी को जब्त किया है.