देश
देश में कोरोना मामलों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में मिले 16,935 नए संक्रमित मरीज…..51 की मौत
नई दिल्ली – देश में पिछले चार दिनों से कोरोना के नए केसों में इजाफा देखने को मिला था। लेकिन आज कोरोना केसों में कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 16,935 नए मामले सामने आए हैं।
जबकि 16,069 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले देश में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 49 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 44 हजार 264 हो गए हैं। साथ ही देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार 510 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 25 हजार 760 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है और दैनिक सकारात्मकता दर 6.48% हो गई है।