छत्तीसगढ़

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, इतने अंक गिर कर खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज बुधवार का दिन भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार की सुस्ती के बाद आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ही बड़ी गिरावट देखी गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.94 अंक लुढ़ककर 81,845.50 पर खुला।

वहीं, एनएसई निफ्टी 189.90 (-0.75%) गिरकर 189.90 अंक पर ओपन हुआ। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स सपाट बंद हुआ था तो निफ्टी लगातार 14वें कारोबारी सेशंस में तेजी के साथ बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स में लगातार 10 दिन तक तेजी देखी गई थी और 2 सितंबर को इसने नया रिकॉर्ड बनाया था।

सेंसेक्स मंगलवार को 4.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 14वें दिन तेजी रही और यह 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में थीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक शामिल थें।

Related Articles

Back to top button