आ गई बड़ी खुशखबरी, जल्द हो सकता है पेट्रोल-डीजल और सस्ता…..
(शशि कोन्हेर) : पेट्रोल-डीजल का दाम भले एक रुपये ही कम हो जाए, आम आदमी के लिए ये सबसे बड़ी खुशखबरी होती है. अब दुनिया के लेवल पर ऐसी खबर आई है कि पेट्रोल-डीजल के और सस्ते होने की उम्मीद बढ़ गई है।
जी हां, तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) और रूस समेत अन्य सहयोगी देशों ने जुलाई-अगस्त से कच्चे तेल का उत्पादन और बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
इतना बढ़ेगा कच्चे तेल का उत्पादन
ओपेक, रूस समेत अन्य सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 6.48 लाख बैरल करने पर सहमति बनी है. इस फैसले से दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आने की उम्मीद बढ़ी है. कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते कच्चे तेल की खपत काफी कम हो गई थी और क्रूड ऑयल की कीमतें काफी नीचे आ गई थीं।
तब तेल उत्पादक देशों ने दाम को स्थिर करने के लिए कच्चे तेल का प्रतिदिन का उत्पादन घटा दिया गया था. कोरोना से पहले के कच्चे तेल प्रोडक्शन लेवल को पाने के लिए ये देश धीरे-धीरे इसके उत्पादन को बढ़ा रहे हैं. अभी प्रतिदिन 4.32 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन हो रहा है।