जांजगीर-चाम्पा
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये जब्त….
जांजगीर। शिवरीनारायण पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पचरी-करमंदी गांव में की गई, जहां चार जिलों से आए जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने मौके से 5 लाख 65 हजार रुपये नकद, 15 बाइक, 1 कार और 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से जुआ में इस्तेमाल की जाने वाली रकम और अन्य सामग्री जब्त की।