पुलिस की बड़ी कार्यवाई…..महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, 175 किलो गांजा व 43 लाख की संपत्ति जब्त
रायगढ़ : रायगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में 175 किलो गांजा और 43 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस बड़ी सफलता में एक महिला समेत 5 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनके पास से अल्टो कार और छोटा हाथी वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस की टीम ने ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती और कोरबा के आसपास के क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहे इन आरोपियों के खिलाफ सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
आरोपियों में संतराम खुंटे (सक्ती), श्रीमती सुमित्रा खुंटे (खरसिया, वर्तमान निवासी सक्ती), राजाराम सतनामी (सक्ती), अंकित सिंह (पामगढ़, जांजगीर-चांपा) और महेन्द्र टण्डन (बिलासपुर) शामिल हैं।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कोडातराई हवाई पट्टी के पास से दोनों वाहनों को जब्त किया।
जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने ओडिशा से गांजा लाकर इसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना बनाई थी।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें अब इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ काम कर रही है।