छत्तीसगढ़

रेल यात्रियों को बड़ी राहत जनरल टिकट के लिए नही भटकना पड़ेगा इधर-उधर

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रेलवे ने रेल यात्रियों को फिर से राहत दे दी है। अब यात्रियों को जनरल टिकट के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बिलासपुर रेलवे जोन में एक पुरानी व्यवस्था को फिर से शुरू कर दी गई है।बिलासपुर स्टेशन से होकर चलने वाली 55 ट्रेनों में जनरल टिकट मिलना शुरू भी हो गया है।

एक्सप्रेस ट्रेनों में फिर से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा को रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में बंद किया था। फिर शुरू नहीं किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 112 ट्रेनों के आरक्षित कोच में जनरल टिकट की सुविधा देने का फैसला लिया है। इनमें 32 एक्सप्रेस ट्रेनों में जून माह से ही ये व्यवस्था लागू हो गई थी वही 22 ट्रेनो में जुलाई माह से इसे लागू किया जाएगा।

दरअसल, ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा खत्म किए जाने से यात्रियों को खासकर कमजोर तबके के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा था। रेल अफसरों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल करने का फैसला रेलवे बोर्ड से लिया गया है।

बिलासपुर जोन से गुजरने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह बाकी बचे अन्य ट्रेनों में अलग- अलग आगामी तिथियों में ये सुविधा बहाल होती जाएगी। जिसमें 2 जून से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक शेड्यूल के हिसाब से बाकी सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी ये सुविधा मिलने लगेगी।

रेलवे के इस आदेश के बाद उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करते हैं। जिन ट्रेनों में सुविधा दी जा रही है, वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। जनरल टिकट सुविधा नहीं होने के कारण यात्री इन एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे थे या उन्हें अतिरिक्त राशि देकर आना जाना करना पड़ रहा था।

जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद अब यात्री अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से जोन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button