देश

जनता को मिली बड़ी राहत पेट्रोल साढ़े नौ रुपये, डीजल ₹7 रुपये और गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता… वित्त मंत्री ने किया ऐलान


(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 9.5 रूपए और डीजल पर सात रूपये करने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ खरेलु एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा। इस बात की घोषणा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सितमरण ने की।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी”

वित्त मंत्री ने कहा, “हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button