छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा,मामले के 8 आरोपी गिरफ्तार……

रायपुर। कुरूद विधानसभा के पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे और बहू पर जानलेवा हमला होने के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हत्या और डकैती मामले में 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि यह सभी 8 आरोपी मकान खाली कराने और सुपारी किलिंग का काम करते हैं। यह कांपा पंडरी के निवासी बताए जा रहे हैं

इन आठ आरोपियों शेख नादिम, समीर बाग, रिखी राम, मोहम्मद अब्दुल माजीर खान,सुनील वर्मा, जलधर बाग,नुहरूददीन, मनीष वर्मा को धमतरी पुलिस ने रायपुर के कांपा पंडरी से गिरफ्तार है। पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये 8 आरोपी हत्या, मकान खाली कराने एवं मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने के नाम पर एक लाख रुपए की सुपारी लिए थे।

दरअसल, इन आरोपियों द्वारा इस हमले में पूर्व विधायक के बेटे की मौत हो गई है, जबकि मृतक की पत्नी का इलाज जारी है। घटना से गुस्साए भाजपाईयों ने कुरूद थाने में जमकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि ग्राम मरौद निवासी भाजपा नेता मृतक चंद्रशेखर गिरी का जमीन को लेकर अपने भाईयों के साथ विवाद चल रहा था।

वहीं रविवार की सुबह उसके दोनों भाई 10 से 12 लोगों के साथ उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और चंद्रशेखर गिरी और उसकी पत्नी पर लाठी डंडे से जमकर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर भाजपाईयों ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए धमतरी एसपी, कुरूद एसडीओपी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button