बिना हेलमेट, बाइक सवार
पुलिसवालों को… उन मां बेटी ने जमकर दौड़ाया… और उनका वीडियो बनाकर ऐसा वायरल कराया….कि उन्हें हो गया 1000 रूपए जुर्माना
(शशि कोन्हेर) : गाजियाबाद – आमतौर पर बिना हेलमेट वाले अथवा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों को ट्रैफिक पुलिस अथवा पुलिस के लोग ही दौड़ाकर पकड़ते हैं। लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे दो बाइक सवार पुलिस वालों के पीछे एक मां बेटी पड़ गई। वह लगभग 1 किलोमीटर तक बिना हेलमेट वाले इन पुलिसवालों का पीछा करते-करते चिल्लाती जा रही थीं… कहां भाग रहे हो…कहां है तुम लोगों का हेलमेट…क्या कानून केवल आम जनता के लिए है…
वीडियो बनता देख पुलिसकर्मियों ने और भी तेजी से बाइक दौड़ा दी और हूटर भी बजाया। लेकिन मां बेटी ने इंग्राहम कट तक उनका पीछा किया। और बाद में बिना हेलमेट वाले इन पुलिस वालों का वीडियो वायरल कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बाइक का एक हजार रुपये का चालान किया है। यह बाइक एसएसपी गाजियाबाद के पद नाम पर पंजीकृत है।