बिलासपुर
होटल ईस्ट पार्क के रूम में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर के होटल ईस्ट पार्क में रसूखदार लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर रविवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आईपीएस सुमित धोत्रे के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस ने होटल के रूम नंबर 405 में छापा मारा और जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में होटल मैनेजर याशिर इकबाल समेत कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके से ₹3,50,300 नकद, 52 ताश के पत्ते और 350 प्लास्टिक टोकन बरामद किए। आरोपियों में किशोर कुमार, तेजेश्वर वर्मा, रमेश अग्रवाल, सुनील कुमार, पारुल राय, हरवंश लाल, शारदा मिश्रा, केशव प्रसाद लहरे, राजेंद्र कुमार और प्रशांत नारंग शामिल हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।