सिरफिरे की करतूत, सड़क किनारे खड़े ठेले और सामानो में लगाई आग
(दिलीप जगवानी/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – बुधवार तड़के एक सिरफिरे युवक ने सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों में आग लगा दी। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, घटना बुधवार तड़के हुई।
मुंगेली नाका ग्राउंड के पास सड़क किनारे खड़े ठेले और अस्थायी दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिकों को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक इसमें रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकान मालिको ने बताया कि आग में उनका सब कुछ जल गया। लगभग 80-90 हजार का नुकसान हुआ है।
घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक सिरफिरे को आग लगाते हुए देखा गया।
पुलिस अब आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
इस घटना से इलाके के व्यापारियों में डर का माहौल है। अब सवाल यह है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?