खेल

धमाकेदार जीत के साथ बिलासपुर बना चैंपियन, पहली बार हुई अंडर 19 एलीट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशीप

(दिलीप जगवानी) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट वन डे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर से शुरू हुआ औऱ इसका फाइनल 22 अक्टूबर को खेला गया. बिलासपुर ने फाइनल मे रायपुर को बड़े अंतर से हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया. राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में खेला गया निर्णायक मुकाबला देखने दर्शकों औऱ क्रिकेट खिलाड़ीयों की भारी भीड़ जुटी थी.


बिलासपुर के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरूआत कुछ खास नहीं रही और बिलासपुर ने 37 रनो पर अपने 4 विकेट खो दिए।


इसके बाद अनुज चंद्रा और मोहम्मद साद के मध्य पांचवे विकेट के लिए 129 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जिसमें अनुज चंद्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 14 चौके की मदद से 97 रन बनाएं। उनका साथ देते हुए मोहम्मद साद ने 44 रनो की बेहतर पारी खेली। रिषभ शर्मा ने 23 रन, कासिम मोहम्मद ने 21 रन आर्यन जायसवाल ने 18 रनों का योगदान दिया।


बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारीत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 251 रनो का स्कोर खड़ा किया। रायपुर की ओर से शिवम सिंह शुरूवात में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाये । मानस कुंबलकर को 2 विकेट मिले। इसके बाद 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवर में मात्र 141 रन बनाकर रायपुर की टीम ढ़ेर हो गईं.


रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी कालभोर ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, आयुश वर्मा ने 34 रन और तेजस मोरे ने 29 रनो की पारी खेली। बाकि खिलाड़ी दहाई के अंक तक ही पहुँच सके.


बिलासपुर की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए बाए हाथ के गेंदबाज उत्कृष्ट तिवारी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट गिराए, क़ासिम मोहम्मद ने 6.4 ओवर ने रन देकर 3 विकेट लिए, अयान उपाधाय्य ने 2 विकेट, मोहम्मद साद ने एक विकेट लिया।


इस तरह बिलासपुर ने रायपुर को 110 रनो से हराकर पहली बार हुए अंडर 19 वनडे ट्रॉफी का चैंपियन बना।
मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और नितिन कथवार स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, और आब्जर्वर कमल घोष थे। बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला और सैयद जावेद चयनकर्ता तरुणेश परिहार, मोहम्मद तसलीम और विकास अग्रवाल थे।


मैच के दौरान योगेश बागड़ी और अजय पांडे विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।
बिलासपुर अंडर 19 टीम को अंडर 19 एलीट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 का चैंपियन बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला(बिलासपुर अंडर 19 कोच) , अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button