छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ का विस्तार, बिलासपुर जिला इकाई का हुआ गठन
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के दिशानिर्देश अनुसार शनिवार को जिला इकाई के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई, अपोलो रोड स्थित निजी होटल में आयोजित बैठक में बिलासपुर जिला इकाई के गठन को लेकर प्रक्रिया पूरी की गई.
यहां सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन कल्याण संघ बिलासपुर जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में मनीष घोरे का नाम आगे किया गया,जिसे सभी ने सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुना. उपाध्यक्ष पद पर सचिन केसरी, सचिव पद पर रितेश बोले, महासचिव पद पर रवि साहू, भवेंद्र गंगोत्री, कोषाध्यक्ष के पद पर विपुल गोरख, मीडिया प्रभारी के पद पर प्रशांत मौर्य और सहसचिव के पद पर प्रदीप माकड़े और पंकज अग्रवाल को सर्वसम्मति से चुना गया.
इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल घोरे और सुनील राय ने पदाधिकारी और ट्रांसपोर्टर को संबोधित किया. दरअसल ट्रांसपोटर्स को वाहन चलाने के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शासन प्रशासन अधिकारियों से बातचीत करने नवगठित टीम काम करेगी. नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही खनिज विभाग के निर्देशानुसार नियम के तहत काम किया जाएगा. लेकिन संबंधित विभागों को आवश्यक भवन सामग्रियों का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टस की समस्याओं को भी देखना व सुनना होगा. ताकि वह अच्छे से वाहनों का परिचालन कर सके. बैठक के दौरान कई वाहन मालिकों ने पदाधिकारीयों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, उन्होंने कहा कि लोन लेकर वह वाहन खरीदते हैं. लेकिन दिन में निर्धारित फेरा नहीं लगने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ता है.यातायात और अन्य विभागों के द्वारा वैध दस्तावेज होने के बावजूद अनावश्यक रूप से कई बार उन्हें परेशान भी किया जाता है. सर्वसम्मति से नियुक्त पदाधिकारीयों ने शासन प्रशासन के नियमानुसार काम करने की बात कही,वही पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया