बिलासपुर

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम नें बिलासपुर मे दी दबिश, स्टॉक मार्केट से जुड़ा है मामला….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – स्टॉक मार्केट मे प्रॉफिट के नाम पर 24 लाख रू की ठगी हुई है.मामले मे दिल्ली पुलिस नें FIR दर्जा किया है.बिलासपुर के दो युवक इस मामले के आरोपी है.जिनकी खोजबीन के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम बिलासपुर आई हुई है.मामले के एक आरोपी को पुलिस नें हिरासत मे लिया है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम नें बिलासपुर के कोतवाली क्षेत्र मे दबिश देकर एक युवक को हिरासत मे लिया है.जबकि एक फरार है.आरोपी युवक नें अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली निवासी से शेयर मे प्रॉफिट दिलाने के नाम पर 24 लाख की धोखाधड़ी की है. कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवको नें दुसरो के खातों मे पैसा ट्रांसफर लेकर फ़्रॉड किया था.दिल्ली पुलिस से आई महिला उपनिरीक्षक लवली शौकीन, 2 हेड कंस्टेबल हितेंद्र और अक्षय नें आरोपी से गहन पूछताछ की है. और नोटिस देकर उसे मचलका दिया है. जबकि मामले का दूसरा आरोपी फरार है.

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों आरोपियों मे स्टॉक मार्केट मे पैसा लगाने, कई लोगो को झांसे मे लिया है. और प्रॉफिट देने के नाम पर उन्हें लाखो रुपये का चुना लगाया है. बहरहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अभी एक दो दिन और कैंप करके फरार आरोपी की पतासाजी करेंगी. ताकि उसे जल्द पकड़ा जाये.

Related Articles

Back to top button