छत्तीसगढ़बिलासपुर

धान के उठाव में बिलासपुर जिले ने बनाया नया कीर्तिमान… जीरो प्रतिशत शार्टेज के साथ ही बनाए ये रिकॉर्ड

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उपार्जन का कार्य 31 जनवरी 2023 को पूर्ण होने के बाद जीरो प्रतिशत शार्टेज के साथ पूरे जिले का धान उठाकर बिलासपुर जिले ने प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

जिले में इस वर्ष 138 उपार्जन केन्द्रों में कुल 51,3000.16 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जिसका उठाव 131 मिलरों द्वारा सीधे समितियों से धान खरीदी पूर्ण होने के 15 दिवस के अंदर ही कर लिया गया।

इस कार्य में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं समस्त विभाग मार्कफेड, सहकारिता, सहकारी बैंक, खाद्य, राजस्व, भू-अभिलेख का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बिलासपुर जिले के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि समय सीमा के पूर्व ही यह काम पूर्ण कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button