खनन माफिया रंजीत काटले की दबंगई, खनिज अमले से उलझना पड़ा भारी,भेजा गया जेल
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर जिले में खनन माफिया की दबंगई देखने को मिली। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन करने पर गाड़ियां जब्त कर ली। इसके बाद नाराज खनन माफिया ने पहले खनिज जांच चौकी फिर थाने में घुसकर खनिज विभाग के अमले को पुलिसकर्मियों के सामने गाली-गलौज करते हुए धमकाया। पुलिस इस मामले में मूक दर्शक बनी रही। कलेक्टर अवनीश शरण के हस्तक्षेप के बाद खनन माफिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
मामले में खनिज माफिया रंजीत काटले के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज मारपीट सहित कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल किया है.
खनन माफिया रंजीत काटले की दबंगई :- दरअसल करंट माफिया रंजीत काटले की दबंगई कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पूर्व में अगर उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कर दी जाती, तो शायद वह दोबारा खनिज चौकी में जाकर कर्मचारियों से बदसलूकी गाली गलौज मारपीट नहीं करता, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद खनन माफिया रंजीत काटले की हवा पुलिस ने निकाल दी, आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश:-
बिलासपुर जिले में खनन माफिया के खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले दिनों कोटा में तहसीलदार का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने रात भर अभियान चला कर रेत का अवैध परिवहन करने वाले कई गाड़ियों की जब्ती की थी।
इसी क्रम में अवैध खनन पर अब भी कार्यवाहियां की जा रही है। पचपेड़ी तहसीलदार को पिछले दिनों सूचना मिली थी कि जरौंधा– पचपेड़ी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तहसीलदार और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों की जांच शुरू की। जांच में वाहन मालिक रंजीत काटले निवासी रिस्दा के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करता पाए जाने से तीन हाईवा वाहन को जप्त कर पचपेड़ी थाने में अभिरक्षा में रखवाया गया।