बिलासपुर : नए महाप्रबंधक के स्वागत में यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी, उसलापुर स्टेशन पर दिखी अव्यवस्थाएं….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के आगमन के दौरान उसलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे उन्नयन कार्य और प्रोटोकॉल के कारण आवाजाही बाधित रही। बुधवार सुबह तरुण प्रकाश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत करने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
हालांकि, इस दौरान यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्टेशन का मुख्य गेट बंद है, और यात्रियों के लिए आरक्षण काउंटर के पास अस्थायी गेट बनाया गया है। लेकिन नए जीएम के आगमन के समय सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने इस गेट से लोगों की आवाजाही रोक दी।
सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई, जिससे अपने स्वजनों को लेने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जीएम के प्रस्थान के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।