बिलासपुर

चोरी व लूट के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस को लूट व चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है, शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, चोर, चोरी के वाहन पर सवार होकर लूट को अंजाम देते थे। चोरी के सामानों को दुसरे राज्यो में बिक्री करते थे। चोरी का सामान सोने चांदी के आभूषण, वाहन एवं डीएसएलआर कैमरा कीमत लगभग 05 लाख बरामद किया गया है।

प्रार्थी दिलचंद थाना ने सीपत थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम लगरा नहर के पास 04 लड़के रास्ता रोक कर उसकी मोटर सायकल एच.एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एएच 7639 को लूट कर भाग गये है जिस पर थाना सीपत में अपराध दर्ज किया गया, दिनांक 29/01/2022 को प्रार्थी विक्की सोनी थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिचरी रपटा के पास 02 मोटर सायकल में सवार अज्ञात व्यक्तियो ने उसके पास रखे सोने चांदी के आभूषण को लूट कर फरार हो गये है जिस पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया, दिनांक 12/02/2022 को प्रार्थी संदीप चौधरी ने थाना सकरी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त लक्की के साथ तखतपुर से शादी की विडियो व फोटोग्राफी कर वापस बिलासपुर आ रहे थे कि कानन पेंण्डारी से 01 कि०मी पहले 02 मोटर सायकल पर सवार 04 अज्ञात व्यक्ति आये और प्रार्थी की मोटर सायकल को धक्का मार कर गिरा दिये एवं उनके साथ मारपीट कर कैमरे व साथ रखे बैग को लूट कर भाग गये जिस पर थाना सकरी में अपराध दर्ज किया गया, लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओ को देखते हुए आरोपियो कि पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर रोहित झा व सीएसपी सिविल लाईन मंजूलता बाज व सीएसपी कोतवाली स्नेहील साहु के मार्गदर्शन में अलग अलग टीम बनाकर था.प्रा. कोतवाली एवं साईबर सेल,थाना प्रभारी सकरी व चौकी प्रभारी बेलगहना के नेतृत्व में फरार शातीर आरोपियो की पतासाजी की गई एवं घेराबंदी कर अलग अलग स्थानो से फरार आरोपीयो को पकड़ा गया जो आकाश श्रीवास,अभिजीत वैद्य व हरीश राठौर के कब्जे से लूट के सोने चांदी के आभूषण व मोटर सायकल बरामद किया गया एवं आरोपी विवेक साहनी,चंदन तिवारी,विकाश यादव,लक्की सोल्कर से लूट के कैमरा एवं मोटर सायकल बरामद किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध पृथक पृथक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button