(आशीष मौर्य) : 2021-22 में गुम और खोए हुए मोबाइल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने खोजकर फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अर्पण एक उम्मीद अभियान चलाकर करीब 120 लोगो को उनका खोया मोबाइल वापस किया।
बिलासपुर पुलिस का अर्पण एक उम्मीद अभियान ने लोगो के चेहरे पर खोई खुसी को वापस लाने का काम किया है, मंगलवार को बिलासा गुड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक कार्यक्रम आयोजित कर खोया और गुम हुए मोबाइल को उनके मालिको को वापस किया।
अर्पण एक उम्मीद अभियान के जरिये 2021-22 में खोए 120 मोबाइल को पुलिस ने खोजकर निकाला और लोगो को वापस किया।दरअसल ये वो मोबाइल है जो अचानक कही खो गया या गुम गया।ऐसे शिकायतों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और अभियान चलाकर मोबाइल को खोज निकाला।
अपना खोया मोबाइल पकार सभी फरियादी खुश हुए,सभी ने बिलासपुर पुलिस का दिल से धनयवाद किया। पुलिस ने करीब 20 लाख रूपए का मोबाइल बरामद किया।
एसएसपी पारुल माथुर ने मोबाइल मालिकों को उनका खोया हुआ फ़ोन लौटाया,इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा, सीएसपी स्नेहिल साह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी हरविंदर सिंह, साइबर एक्सपर्ट प्रभाकर तिवारी सहित टीम मौजूद रही।