छत्तीसगढ़

विजिबल पुलिसिंग की ओर बिलासपुर पुलिस की पहल-यातायात सुधारने और असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने पुलिस ने की,पैदल पेट्रोलिंग….

(शशि कोंन्हेर) : बिलासपुर। जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा श्री कृष्णा पटेल, एसडीओपी उदयन  बेहार, एसडीओपी  कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर लगातार पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है ।

पेट्रोलिंग का उद्देश्य यातायात व्यवस्था सुधारना, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाना है। पेट्रोलिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर MV Act के तहत कार्यवाही की जा रही है।

रोड किनारे या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र में  पैदल भ्रमण  ’विजिबल पुलिसिंग‘ की ओर बिलासपुर पुलिस की पहल है। इससे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संवाद भी स्थापित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button