(दिलीप जगवानी/सतीश साहू) : बीजापुर के युवा और निडर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश यहाँ के एक बड़े ठेकेदार के परिसर मे बने सेफ्टीक टैंक से बरामद हुई. जिसके बाद प्रदेश भर मे इस नृशन्स हत्या की निंदा कर हत्यारों को कड़ी सजा देने कहा.
मुकेश हत्याकांड को लेकर एक आपात बैठक बिलासपुर प्रेस क्लब ने शनिवार को बुलाई. यहाँ एकजुट हुए पत्रकारों ने एक स्वर मे आरोपियों को सजा दिलाने और पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने कहा. सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार को अपनी श्रद्धांजलि दी.
हत्याकांड के विरोध मे पुरे प्रदेश मे पत्रकारों मे गहरा रोष है. प्रेस क्लब से निकलकर पत्रकार पैदल मार्च करते कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए.मुख्य मार्ग से होते हुए शांति मार्च मे शामिल सभी कलेक्टोरेट पहुंचे जहाँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली और उपाध्यक्ष संजीव पांडे ने अतिरिक्त कलेक्टर आर ए कुरुवंशी को मांग पत्र सौपा.
पत्रकार साथी की हत्या से व्यथित अपनी सुरक्षा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बहु प्रतिक्षित पत्रकार सुरक्षा क़ानून प्रदेश मे शीघ्र लागु करने मांग की है. साथ ही हाईकोर्ट के जजों की निगरानी इस हत्या कांड की निष्पक्ष और गहराई से जाँच कराने निवेदन किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर पुलिस ने मामले मे कुछ लोगो को पकड़ा है. साथ मे आरोपी के ठिकाने पर बुलडोजर कार्यवाई करने पर पत्रकारों का गुस्सा जरा शांत हुआ है.