लगातार दूसरी जीत से बिलासपुर पहुंचा सेमीफाइनल…अभिषेक सौगोरा का शानदार शतक…
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आज तीसरे दिन का तीसरा मैच खेला गया्।
इसमें आज बिलासपुर ने अपने 98 रनों से आगे खेलते हुए 81 ओवर में 7 विकेट खोकर 386 रन बना लिए थे और मैच में कोई निर्णय नही निकलने पर दोनो कप्तानों के सहमति पर मैच कॉल ऑफ कर दिया गया ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते विकेट कीपर बल्लेबाज़ अभिषेक सगोरा ने नाबाद रहते हुए 159 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्को की मदद से 119 रन बनाए। इसके आलावा एन शिवा गणेश ने 61 रन अनुज कुमार ने 48 रन इम्तियाज ख़ान ने 40 रनों का योगदान दीया।
जांजगीर-चांपा की ओर से अक्षत मिश्रा, शहबान खान, आशीष यादव ,सृजन धर दीवान सभी ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर ने पहली पारी के बढ़त के आधार से जीत दर्ज की और 3 अंक हासिल किए और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अब तक के सभी मैचों के बाद अंक तालिका ग्रुप ए में बिलासपुर 10 अंक रायगढ़ 6 अंक और जांजगीर चांपा 1 अंक प्राप्त किए।
बिलासपुर का सेमीफाइनल मैच 14 अप्रैल से महासमुंद के साथ रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा।
बिलासपुर 105 रनों से जीता .. धनंजय नायक की फिरकी में फंसा दुर्ग ( u 16 इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट ग्रुप)
वही रायपुर के आर डी सी ए मैदान में चल रहे अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता में बिलासपुर बनाम दुर्ग के मध्य मैच खेला गया।
जिसमें दूसरे दिन के समाप्ति पर दुर्ग ने 1 विकेट पर 51 रन बना लिए थेआज अंतिम दिन दुर्ग ने कुछ खास स्कोर नही कर पाए और धनंजय नायक के फिरकी के सामने दुर्ग के बल्लेबाजों की एक न चली और आज के दिन मात्र 29 रन ही बना पाई और 38.2 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हो गई ।
दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रुद्र शुक्ला 23 रन अरवर्त शर्मा ने 21 रनों का योगदान दीया।
बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए धनंजय नायक ने 17 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट और मैच मैं कुल 15 विकेट प्राप्त किए। हर्षित शर्मा और कार्तिकेय अवस्थी को दो दो विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर ने 105 रनों से जीत दर्ज की और 6 अंक हासिल किए।
मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और पीयूष साहू स्कोरर मोहम्मद जाकिर सेलेक्टर राजय परिहार ऑब्जर्वर शेख अनवर कोच फिरोज अली थे।
बिलासपुर सीनियर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह,सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, राजुल जाजोदिया,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ आर डी पाठक, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, अभियुदय कांत सिंह, अभिषेक सिंह,भूपेंद्र पांडे, अभिनव शर्मा, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, सोनल वैष्णव ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गयी।