छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिजली की समस्या से परेशान हुए बिलसपूरवासी ,नहीं है कोई सुनने वाला..

( भूपेंद्र सिंह राठौर) :  शहर की बिजली व्यवस्था जस की तस है। उपभोक्ताओं को बिजली बंद के साथ लोवोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि शिकायत कर थक चुके उपभोक्ता अब फ्यूज काल सेंटर को सूचना भी नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि समस्या दूर करने में बिजली वितरण कंपनी नाकाम है। उनके पास न तो स्टाफ है और न साधन।

पिछले कई दिनों से शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिसे ठीक करने में बिजली कंपनी का सिस्टम फेल हो चुका है। शनिवार को भी नेहरू नगर, मंगला, तेलीपारा, दीनदयाल कालोनी , कुदुदंड, जरहाभाठा, जबड़ापारा समेत कई क्षेत्रों में बिजली बंद होती रही।

इतना ही नहीं अभिषेक बिहार,अभिषेक नगर व यदुनंदन नगर में लोवोल्टेज की समस्या बरकरार रही। इस क्षेत्र के वासी वोल्टेज की परेशानी से 15 दिन से जुझ रहे हैं। यहां के रहवासियों का कहना है कि फ्यूज काल सेंटर में कई बार इसकी सूचना दी गई। लेकिन, सुधारने के लिए कोई नहीं पहुंचता।

अब तो फोन रिसीव करने भी कर्मी उचित नहीं समझते। इसलिए उपभोक्ता थक चुके हैं। अब फोन करना भी बंद कर दिए है। उनका मानना है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कलेक्टर की फटकार व उच्चाधिकारियों के निर्देश का कोई असर नहीं पड़ता तो उपभोक्ताओं की सुनवाई कैसे होगी।

अब तक कंपनी ने मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूर्ति की है। हालांकि उनका कहना है कि परेशानी हद से बाहर हुई तो केवल हंगामा व घेराव का रास्ता ही बच जाएगा। जिसके लिए निर्णय भी लिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button