श्रमदान में गूंजा, एक ही नारा मतदान करेगा बिलासपुर हमारा
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : चुनाव आयोग का शत प्रतिशत मतदान का संदेश जिले में समाज के सभी तबकों में प्रभावकारी तरीके से पहंुच रहा है। इसी क्रम में आज श्रमिकों ने आगामी 17 नवम्बर को हजारों की संख्या में मतदान करने और कराने का संकल्प लिया।
शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान नारे से समूचा बिलासपुर गूंज उठा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में आज जिले में सभी जगहों पर श्रमिकों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने मस्तूरी ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा। उन्होंने सभी से मतदान करने और कराने का संकल्प लेने की अपील की।
चारो ब्लाकों के सभी पंचायतों में श्रमिकों ने मतदाता शपथ ली। कार्यक्रम में नववधु एवं नव मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। श्रम विभाग द्वारा शनिचरी चावड़ी, चिंगराजपारा, बृहस्पति बाजार चावड़ी, फल सब्जी मंडी तिफरा, नगर पालिका कोटा, दोमुहानी, बेलतरा, रहंगी सहित अन्य जगहों पर श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक परिक्षेत्र सिरगिट्टी में स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अग्रवाल की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में दुर्गा ऑयल, ब्लैक डायमंड, नर्मदा ड्रिंक्स, डिलक्स स्टील, बीईसी फर्टिलाइजर, केएस प्रोडक्स, शिवांगी फूडस, सत्या सर्विस सेंटर, महेंद्रा ऑटो सेन्टर एवं के पान सुगंध प्राइवेट लिमिटेड के लगभग 500 श्रमिक शामिल हुए।