छत्तीसगढ़

बिलासपुर जोन अब अलग रूप में आएगा नजर, पीएम मोदी रविवार को रखेंगे पुनर्विकास की आधारशिला

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे  जोन बिलासपुर अब नए स्वरूप में नजर आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है।इस योजना में बिलासपुर रेल मंडल के 17 स्टेशन शामिल किए गए हैं। पहले चरण में रविवार को बिलासपुर और अकलतरा स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। योजना के तहत चिन्हांकित स्टेशनों में वर्ल्ड  क्लास फैसिलिटी डेवलप की जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशनो के पुनर्विविकास का ड्राइंग डिजाइन व मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास के तहत अप्रोच रोड, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, पैसेंजर फ्लो, फूडकोर्ट, कॉनकोर्स, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, पाथवे, एक्सीलेटर, प्लेटफार्म, सौंदर्यीकरण और लाइटिंग जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे। अकेले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 465 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 32 महीने के भीतर स्टेशन पुनर्विकास का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही रेलवे ने इसके लिए लोगों से भी सुझाव मांगे हैं ताकि, बेहतर सुझावों का भी स्टेशन के डेवलपमेंट में समायोजन किया जा सके।

उन्नयन के साथ स्टेशनों का फर्स्ट लुक वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर होगा। जो किसी एयरपोर्ट से भी वृहद होगा,जहां तमाम यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन किसी सिटी सेंटर के  रूप में नजर आएगा। भव्य भवन, ग्रीनरी,लाइटिंग और सौंदर्यीकरण के साथ अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं यहां उपलब्ध रहेंगी। फर्स्ट फ्लोर में फूडकोर्ट कॉनकोर्स, रूफटॉप रेस्टोरेंट यहां सबसे बड़ा आकर्षण का एलिमेंट होगा।

बहरहाल, आने वाले समय में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के इन रेलवे स्टेशनों को रेल यात्री नए स्वरूप में देख सकेंगे। जहां यात्रियों के लिए तमाम विश्वस्तरीय सुविधाएं स्टेशन में उपलब्ध रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button