अनुराग मिश्रा के शानदार नाबाद शतक की बदौलत बिलासपुर की स्थिति मजबूत
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर इंटर डिस्टिक प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका रविवार को तीसरा मैच बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर बनाम जांजगीर चांपा के मध्य खेला गया, जिसमें आज जांजगीर-चांपा के कप्तान अक्षत मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला करते हुए बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।इस पर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 ओवर में 7 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। जिसमें बिलासपुर के अनुराग मिश्रा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया और अंत तक 213 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाकर खेल रहे है।बिलासपुर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 37 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए। उसके पश्चात अनुराग मिश्रा और विकेटकीपर अभिषेक सगोरा के मध्य पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जिसमें अभिषेक सगोरा ने 44 रनों का योगदान दिया ।
इसके अलावा प्रारब्ध वर्मा नाबाद 17 रनों पर खेल रहे है और अनुज सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया।
जांजगीर चांपा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शाहबान ख़ान ने 3 विकेट, धर्मेंद्र उरांव ने 3 विकेट और राहुल देवांगन ने एक विकेट बनाया। सोमवार को आज मैच का दूसरे दिन का खेला जाएगा
इसके अलावा दूसरे मैदान में चल रहे हैं रायपुर के आरडीसीए मैदान में अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसका तीसरा मैच बिलासपुर बनाम दुर्ग के मध्य खेला गया।
जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
बिलासपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.4 में 189 रन बनाकर आउट हो गई ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन सिंह ने सबसे अधिक 61 रन बनाए इसके अलावा समर्पित राज एंड्रूज ने अंत तक नाबाद रहते हुए 58 रन बनाए और गुणवंत अवस्थी ने 32 रनों का योगदान दिया
दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम यादव और अमिया मधारिया ने 5 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात दुर्ग ने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 15 रन बना लिए थे ।
जिसमें मेहुल साहू ने 11 रनों का योगदान दिया अक्षत साहू 4 रन और युग देशलहरा 0 रन पर नाबाद खेल रहे हैं
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक ने दोनों ही विकेट प्राप्त किए ।
दुर्ग को बिलासपुर के स्कोर को बराबरी करने के लिए अभी भी 174 रनों की आवश्यकता है।
आज बिलासपुर के मैच के अंपायर विशाल सिंघानिया और पीयूष साहू स्कोरर मोहम्मद जाकिर सलेक्टर राजय परिंहार ऑब्जर्वर शेख अनवर है।
आज के दिन मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, दिलीप सिंह,टीम के कोच फिरोज़ अली,सोनल वैष्णव उपस्थिति थे।
आज दिनांक 10 अप्रैल को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।