बिलासपुर

निजात अभियान के तहत बिल्हा पुलिस ने जब्त किया 35 पाव देसी शराब….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – पासीद गांव में शराब की चोरी छुपे बिक्री करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिल्हा पुलिस आरोपी के कब्जे से लगभग 35 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

निजात के तहत जिले भर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।ऐसा कोई थाना नहीं होगा जहां जुआ, सट्टा, शराब या फिर नशीले पदार्थों पर कार्यवाही नहीं हो रही हो। बिल्हा पुलिस शराब के एक ऐसे ही मामले में एक युवक को पासीद गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पेट्रोलिंग गस्त में निकली हुई थी, तभी सूचना मिली की एक युवक पासीद गांव में अपने घर पर ही शराब की चोरी छुपे बिक्री करता है। पुलिस गांव में दबिश दी और युवक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 35 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया।

अब सवाल यह उठता है कि इन तस्करों को देसी प्लेन शराब सहज कैसे उपलब्ध हो जाता है। हम आपको बता दें कि शराब भट्टी में बैठे कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते अधिक मूल्य पर ऐसे तस्करो को शराब की डिलीवरी की जाती हैं। फिलहाल बिल्हा पुलिस आरोपी शंकर बंजारे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button