यूपी बोर्ड के सिलेबस में जुड़ी सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी, पास करना होगा अनिवार्य
(शशि कोन्हेर) : यूपी बोर्ड के सिलेबस में अब एक नया और महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के तहत अब सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के स्टूडेंट्स अब सिलेबस में अनिवार्य रूप से ‘वीर सावरकर’ की जीवनी पढ़ेंगे.
इतना ही नहीं, इस विषय में पास होना भी जरूरी होगा. सावरकर के अलावा 50 और महापुरुषों की जीवन गाथा को सिलेबस में शामिल किया गया है. बच्चे अब स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी भी पढ़ेंगे. अन्य महापुरुषों में महावीर जैन और पंडित मदन मोहन मालवीय भी शामिल हैं.
यूपी बोर्ड से पढ़ रहे स्कूली बच्चे अब अपने सिलेबस में अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजनी नायडू और नाना साहब जैसे महापुरुषों की जीवनियां भी पढ़ेंगे. यह विषय सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य किया गया है. छात्र, छात्राओं को इस विषय में पास होना अनिवार्य होगा. हालांकि, 10वीं-12वीं की मार्कशीट में इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे.