जंगल से भटकते तखतपुर वन परिक्षेत्र पहुंचा बाइसन, शनिवार को मुंगेली की ओर बढ़ा..
(भूपेंद्र सिंह राठौर ) : बिलासपुर : तखतपुर वन परिक्षेत्र में एक बाइसन पहुंच गया सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा था,लेकिन शनिवार को नदी किनारे से उसे मुंगेली के जंगलों में जाते देखने के बाद ,पूरे वन अमले ने राहत की सास ली है।
रिहायशी इलाके में वन्य प्राणियों के पहुंचने की घटना लगातार हो रही है। बाइसन की तरह पिछले दिनों एक तेंदुआ कानन पेंडारी के आगे बरौनी गांव में पहुंच गया था। अब तखतपुर वन परिक्षेत्र में ही बाइसन नजर आने की घटना सामने आई है।
शुक्रवार को जब इसकी जानकारी वन विभाग को ग्रामीणों ने दी। पूरा अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ सुनील कुमार बच्चन,रेंजर अनिमेष सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
उन्हें बाइसन नजर भी आया। लेकिन, उस पर केवल निगरानी रखी गई। वन विभाग का मानना है कि यदि उसे किसी तरह छेड़छाड़ करते तो वह बस्ती में घुस सकता था। ऐसे में बाइसन किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। इसलिए पूरा अमला यह प्रयास करता रहा कि बाइसन जैसे-तैसे वापस जंगल में चला जाए।
शुक्रवार की देर रात तक बाईसन तखतपुर क्षेत्र के अंतिम छोर नदी के किनारे देखा गया,जिसके बाद वह नदी पार कर आगे चला गया। शनिवार की सुबह जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो भटका हुआ बाईसन वहां से जा चुका था।अधिकारी यह कयास लगा रहे है कि बाईसन नदी पार करके मुंगेली के जंगल में चला गया है,जिसके बाद अमले ने राहत की सास ली है।
वन्य प्राणी अक्सर जंगल से तभी बाहर आते है, जब पानी का संकट गहराने लगता है।वह प्यास बुझाने के लिए ही गाँवो के नजदीक आते है। इस बाइसन को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।